डेस्क। देश में एक ऐसी मिर्ची को खोज निकाला गया है जो कई बीमारियों में लाभदायक है। इसको खोजने में सफलता हासिल किया है छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर के रहने वाले एक छात्र ने। इस मिर्ची का नाम ‘जईया मिर्ची’ है, जो मधुमेह और कैंसर के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में एमएससी अंतिम वर्ष (बायोटेक्नोलॉजी) के छात्र हैं। जिनका नाम रामलाल लहरे है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार लहरे सरगुजा के वाड्रफनगर में इस मिर्ची की खेती कर रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह ठंडे क्षेत्रों में पैदा होती है।
वहीं इस मिर्ची के बारे में लहरे का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाने वाली तीखी मिर्ची को सरगुजा क्षेत्र में जईया मिर्ची के नाम से जाना जाता है। अपने शोध के दौरान उनहोंने कहा कि इस मिर्ची में प्रचुर मात्रा में कैप्सेसीन नामक एल्कॉइड यौगिक पाया जाता है जो शुगर लेवल के साथ दूसरी बीमारियों में लाभदायक है।