जीवनशैलीस्वास्थ्य

चेहरे पे निखार पाने के लिए उपयोग करें मसूर दाल …

आज के इस दौर में आपके किचन में ही आपकी स्किन की खूबसूरती का खज़ाना छुपा है। जी हां, किचन में मौजूद रेमेडिज आपकी स्किन का ट्रीटमेंट कर सकती है। लेकिन इस जिंदगी में कौन किचन का उपयोग करता है सब लोग मार्किट में उपलब्ध सामान पर भरोसा करते है लेकिन पुराने ज़माने में सब लोग घर पर ही खूबसूरती का सम्मन बनती और खोजती थी |इसी दौर में हम आपको बता रहे है किचन में मौजूद मसूर की दाल ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि ये आपकी स्किन की खूबसूरती के लिए बेहद फायदेमंद है।

अपने चेहरे पर ग्लों लाना चाहती हैं, या फिर मुहांसों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो मसूर की दाल का मास्क इस्तेमाल करें। मसूर की दाल में कई तरह के मिनरल, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट होते है, जो स्किन के लिए बेहद सेफ होते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप अपनी स्किन पर निखार लाने के लिए मसूर की दाल का मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो मसूर की दाल का पेस्ट बनाकर उसमे बेसन,मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब ये चेहरे से सूख जाए तो चेहरा वॉश कर लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो साफ नज़र आएगा। मसूर दाल में आप दूध और अंडे का सफेद भाग मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। जब ये पैक अच्छे से सूख जाए तो उसे ठंडे पानी से धो लें। स्किन की सारी समस्याएं इस पेस्ट को लगाने से दूर होगी।

मसूर की दाल का पैक बढ़ती उम्र को चेहरे पर दिखने से रोकता है। मसूर की दाल में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते है। मसूर की दाल में अखरोट का पाउडर मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ये पेस्ट चेहरे की झाइयों को दूर करेगा, साथ ही चेहरे से टैन निकालने में भी मदद करेगा।

मसूर की दाल स्किन की सफाई करने के लिए बेस्ट है। स्किन पर पॉल्यूशन का असर कम करने में ये दाल बेहद फायदेमंद है। आपकी स्किन ऑयली है तो आप मसूर की दाल के पाउडर में दूध मिला कर इस्तेमाल कर सकते है। ये पेस्ट चेहरे के डेड सेल्स को निकालता है, साथ ही दूध चेहरे को मॉश्चूराइज करता है। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरुर करें।

अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो आप मसूर दाल के पावडर में शहद मिलाकर चेहेर पर लगाएं। इस पेस्ट को कुछ समय के लिए चेहरे पर लगाए और फिर चेहरा वॉश कर लें।

अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो मसूर की दाल के पाउडर में सफेद सिरके की कुछ बुंदे मिलाकर चेहरे पर लगाए तो चेहरे का ऑयल कंट्रोल रहेगा।

नॉर्मल स्किन के लोग मसूर की दाल के पावडर में दही और सफेद सिरका मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाएं तो चेहरा धो लें, सफेद सिरके की जगह आपन नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button