यंगून : प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट्स का प्रयोग
यंगून : यंगून में शनिवार को सैन्य शासन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रबर बुलेट्स का प्रयोग किया।
दरअसल देश में सैन्यशासन लागू होने के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की नेता आंग सान सू ची सहित हिरासत में लिए गए अन्य नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान मेय्येनीगेन जंक्शन पर पुलिस ने पत्रकारों और भीड़ पर रबर की बुलेट्स दागी। शनिवार को मोन नेशनल डे मनाने के लिए प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए और कई अल्पसंख्यक समूहों ने इनका साथ दिया।इसके अलावा शनिवार को तीन पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया। इसके साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि वह तानाशाही को समर्थन कर रही है।
स्थानीय पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कुछ वीडियो भी साझा किए हैं। इनमें दिखाया गया है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलेट्स से हमला कर रही है। एक प्रदर्शनकारी मोई मोई (23) ने बताया कि जब तक हम अपनी लड़ाई में जीत नहीं जाते, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: मेट्रो स्टेशनों पर पानी के कियोस्क लगाएगा डॉलर फाउंडेशन – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos