डार्क सर्कल को हटाने के लिए लें चावल का सहारा
महिलाओं की अपेक्षा अगर देखा जाए तो पुरुषों में डाक सर्कल सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। यह ना केवल पुरुषों के चेहरे की स्मार्टनेस को बिगड़ते हैं बल्कि कभी-कभी यह शर्मिंदगी की वजह भी बन जाते हैं। कुछ लोगों को यह समस्या लैपटॉप से निकलने वाली लाइट के कारण या फिर स्क्रीन पर लगातार देखते रहने के कारण होती है। वहीं, कुछ लोगों को अल्कोहल और धूम्रपान के सेवन से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। इससे बचे रहने के लिए यहां एक ऐसे ब्यूटी टिप्स को बताया जा रहा है जिसे अपने घर पर ही इस्तेमाल करके डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है।
चावल का सेवन तो आप सभी लोग करते होंगे। यह बात अलग है कि अगर आप डायटिंग पर हैं तो चावल ना खा रहे हों। लेकिन ज्यादातर लोगों के द्वारा चावल को प्रतिदिन खाने में जरूर शामिल किया जाता है। आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को साफ करने के लिए भी चावल को एक ब्यूटी टिप्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो डार्क सर्कल को काफी हद तक खत्म करने की क्षमता रखते हैं। आगे जानिए कि चावल में ऐसा क्या पाया जाता है, जिसके कारण यह आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल को साफ कर सकता है।
चावल इसलिए डार्क सर्कल को करेगा साफ
विज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, चावल को स्किन पर इस्तेमाल करने के कारण यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ा देता है। इतना ही नहीं, बल्कि चावल में एंटी एजिंग इफेक्ट होने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाया जाता है। यह गुण त्वचा को चमकदार बनाए रखने और झुर्रियों को दूर करने के साथ-साथ डार्क सर्कल को भी दूर रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। नीचे जानें कि डार्क सर्कल को साफ करने के लिए चावल का किस तरह प्रयोग करना है।
सामग्री
2 चम्मच चावल
3-4 बूंद शहद
कैसे इस्तेमाल करें
चावल को रात में भिगोकर रख दें।
अब सुबह उठने के बाद इसका बारीक पेस्ट बना लें।
चावल के पेस्ट में अब शहद मिला लें।
अब इस पेस्ट को हल्के हाथों डार्क सर्कल पर लगाएं।
इसे 5 से 7 मिनट तक यूं ही लगा रहने दें और उसके बाद पानी से इसे धो लें।
ब्यूटी टिप्स को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करके देखें, आपको इसका असर खुद ही दिखने लगेगा।