बेटिंग के जरिए करते थे करोड़ों की ठगी, महादेव ऐप का एक और आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
नोएडा: महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नोएडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत लंबे समय से वांछित था। बदमाश की पहचान झांसी के बड़ा बाजार निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। हिमांशु को शनिवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को महामाया एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया। हिमांशु के कई साथियों को नोएडा पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और कई की गिरफ्तारी अभी शेष है। मुख्य आरोपी समेत कई आरोपी वर्तमान में विदेश में रह रहे हैं। नोएडा पुलिस ने बीते दिनों महादेव ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। इन आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्नित संपत्ति को नोएडा पुलिस कुर्क करेगी। कई आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने चिह्नित भी कर लिया है।
नोएडा में निजी बैंक ने एक व्यक्ति पर 26,15,905 रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। तकनीकी खामी के कारण बैंक ने गलती से आरोपी व्यक्ति के खाते में यह रकम हस्तांतरित कर दी थी। आरोप है कि व्यक्ति ने अपने खाते में आई इस रकम को तत्काल चेक और ऑनलाइन माध्यम से निकाल कर हड़प लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में निजी बैंक के अधिकारी पंकज बांगर ने बताया कि साइबर अपराध थाने में दर्ज एक मामले में नीरज कुमार नामक व्यक्ति से 58 हजार रुपये साइबर ठगी हुई थी, जिसमें तत्काल शिकायत हो जाने के कारण बैंक की तरफ से ठगी के 58 हजार रुपये को ‘फ्रीज’ कर दिया गया था। स्थानीय अदालत के आदेश के बाद कुमार के ठगी में गए रुपये को बैंक की तरफ से खाते में वापस किया गया।