
करियर निर्माण और कौशल विकास पर दिए उपयोगी सुझाव
आरएसएमटी में एमबीए एवं एमसीए सत्र 2025 के दीक्षारंभ कार्यक्रम
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (RSMT) में एमबीए एवं एमसीए सत्र 2025-27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम- अभिनन्दनम्-2025, के दूसरे दिन उद्योग जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। दूसरे दिन के पहले सत्र में उत्कर्ष बैंक फाउंडेशन के एचआर हेड तापी भूषण सिंह एवं रेडियो सिटी 91.9 एफ.एम. के जीएम (एडवर्टाइजमेंट सेल्स) ने “कनेक्ट विद कॉरपोरेट” विषय पर विचार साझा किए। दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जुड़ने, करियर निर्माण और व्यावसायिक कौशल विकास के व्यावहारिक पहलुओं पर उपयोगी सुझाव दिए।

इस सत्र का स्वागत निदेशक प्रभारी प्रो.अमन गुप्ता ने किया, संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. बृजेश यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेन्द्र तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन का दूसरा सत्र प्रख्यात कॉरपोरेट ट्रेनर सुमित प्रकाश द्वारा लिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत की बदलती आवश्यकताओं और पेशेवर कौशल को निखारने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस सत्र का संचालन रामेश्वरी सोनकर ने किया।

स्वागत डॉ. प्रीति नायर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.गरिमा आनंद द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का दूसरा दिन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक रहा, जिसमें उन्होंने न केवल कॉरपोरेट जगत की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझा बल्कि भविष्य के करियर पथ पर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्राप्त किए।