मनोरंजन

यूजर ने कहा- घर में फंसा हुआ हूं, शराब की दुकान तक पहुंचा दो, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद जररूतमंद लोगों के लिए असली हीरो बन गए हैं। वह पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोई भी अगर उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क करना चाह रहा है तो वह बकायदा इसका जवाब दे रहे हैं और उन्हें घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। उनके इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही हैं।

इस बीच एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू से शराब की दुकान तक पहुंचाने की बात कही। इस पर सोनू ने उन्हें मजेदार जवाब दिया है। दरअसल, यूजर ने ट्विटर पर सोनू को टैग करते हुए लिखा, ‘सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हुआ हूं। मुझे ठेके तक पहुंचा दो’ इस पर एक्टर ने रिप्लाई किया कि ‘भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं। जरूरत पड़े तो बोल देना।’ 

मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान सोनू प्रवासी मजदूरों के लिए राहत बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक सैकड़ों मजदूरों को उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भिजवाया है ताकि उन्हें पैदल न चलना पड़े। हाल ही में सोनू ने फीवर डिटजिटल 100 Hours 100 Stars में बात करते हुए कहा था, ‘जो लोग इन दिनों बोर हो रहे हैं आप दूसरों के लिए समय निकाल सकते हैं। मैं अपने दोस्तों से भी कहता हूं कि आप थोड़ा एक्स्ट्रा खाना बनाएं और किसी जरूरतमंद इंसान या उनके परिवार को दें। अगर ऐसा होता है तो कोई भी खाली पेट नहीं सोएगा।’

Related Articles

Back to top button