स्पोर्ट्स डेस्क : बैडमिंटन के प्रति प्रदेश के युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास एवं अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल द्वारा आज गुरूवार को बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव अरूण कुमार कक्कड़ एवं कोषाध्यक्ष डा. सुधर्मा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
सम्मान समारोह में पीवी सिंधु के पिता श्री पी.वी रमन्ना और माता पी. विजया भी उपस्थित रहे. बैडमिंटन के प्रति समर्पण को याद करते हुए पीवी सिंधु के पिता पी.वी रमन्ना को डा.नवनीत सहगल (अध्यक्ष, यूपी बैडमिंटन संघ) द्वारा एवं माता पी.विजया को विराज सागर दास (चेयरमैन, यूपी बैडमिंटन संघ) द्वारा सम्मानित किया गया.
वहीं सम्मान के बाद पी.वी सिंधु ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के उभरते हुए शटलरों से मुलाकात की और उनको कड़ी मेहनत के साथ खूब खेलने की सीख दी. उन्होंने कहा कि समर्पण के साथ लगन से प्रैक्टिस के साथ ही आगे बढ़िए. इससे आने वाले समय में आप भी अपने देश के लिए पदक जीतकर नाम रोशन कर सकते है.
बताते चले कि पीवी सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और भारत की दूसरी एथलीट बन गयी है. पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक-2016 में रजत पदक जीता था जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक-2020 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था.