उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ

रोजगार देने वाले देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हुआ उत्तर प्रदेश

लखनऊ : योगी सरकार (Yogi Government) रोजगार (Employement) और आर्थिक मोर्चे पर लगातार नई उपलब्धियां अपने नाम कर रही है. उत्तर प्रदेश अब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) सेक्‍टर के जरिये सबसे ज्‍यादा रोजगार देने वाला देश का पांचवा सबसे सफल राज्‍य बन गया है. रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) द्वारा तैयार की गई रैंकिंग में कई राज्‍यों को पीछे छोड़कर उत्‍तर प्रदेश ने टॉप 5 में जगह बनाई है.

अक्टूबर में सेवा पीएमआई आठ महीने के उच्चतम स्तर पर

रिजर्व बैंक की रैंकिंग में महाराष्‍ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamilnadu), गुजरात (Gujarat) और मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद उत्तर प्रदेश है. आरबीआई ने देश के सभी राज्‍यों का आंकलन कर एमएसएमई सेक्‍टर में रोजगार की रिपोर्ट तैयार की है. खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश ने इस रैंकिंग में राजस्‍थान, कर्नाटक, दिल्‍ली और पंजाब जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल आरबीआई ने कोरोना के संकटकाल में योगी सरकार द्वारा रोजगार सृजन के आंकड़ों को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है.

दरअसल लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्‍यों में फंसे 40 लाख से ज्‍यादा प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का बड़ा फैसला सरकार ने लिया और उन्हें यूपी में ही रोजगार देने के लिए योजनाएं लागू की. इस दौरान यूपी सरकार ने 20 लाख से ज्‍यादा मजदूरों की स्किल मैपिंग कराने का बड़ा काम किया, जो सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के जरिये अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार से जुड़े. यही नहीं यूपी सरकार ने फिक्की और आइआईए के साथ 6 लाख मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का एमओयू साइन किया.

वहीं नार्डको और लघु उद्योग भारती जैसे संस्‍थानों के साथ 5 लाख रोजगार सृजन का एमओयू कर कुल 11 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का काम किया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई की 90 लाख इकाइयां हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं.

कोरोना और लॉकडाउन के बीच योगी सरकार की एक जनपद एक उत्‍पाद योजना (ODOP) रोजगार के मामले में गेम चेंजर साबित हुई. एमएसएमई के अंतर्गत इस योजना के जरिए राज्‍य सरकार ने स्‍थानीय स्‍तर पर लोगों को रोजगार के साथ ही व्‍यापार से भी जोड़ा.

ओडीओपी के तहत हर जिले के एक उत्‍पाद को ब्रांड बना कर राज्‍य सरकार ने अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मार्केटिंग की. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के साथ सरकार के ऑनलाइन व्‍यापार के एमओयू ने योजना को गति दे दी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button