उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

जलशक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर

लखनऊ: भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट पानी सैम्पल की जांच में उत्तर प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है। जलशक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़, केरल, झारखंड,उड़ीसा और एमपी जैसे राज्यों को पानी सैम्पल की जांच में पीछे छोड़ दिया है जो योगी आदित्यनाथ सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

राज्य सरकार की निरंतर निगरानी और नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की कार्ययोजना ने यूपी के इस अभियान को नई रफ़्तार दे दी है। बता दें कि जन-जन तक नल से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में हर गांव में पांच-पांच महिलाओं को पानी जांच के लिए प्रशिक्षित करने का अभियान भी छेड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश की हर घर जल स्कीम से योगी सरकार की मंशा दिखी है। इसके तहत हर घर तक नल से नल से जल पहुंचाने के साथ लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराना योगी सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की पहल रंग लाई है।

उत्तर प्रदेश के 20756 गांवों में महिलाओं ने 1197890 पानी के सैम्पलों की जांच की पूरी की है । एफटीके किट से की गई जांच में 69279 पानी सैम्पल दूषित पाए गये हैं। 12919 जगह आवश्यक कार्रवाई की गई है। वहीं जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि छत्तीसगढ़ में 17823 गांव में महिलाओं ने 1160940 पानी सैम्पल की जांच की है और वो दूसरे स्थान पर है। एफटीके किट से पानी जांच के मामले में तीसरे नम्बर पर केरल, चौथे पर ओड़ीसा और पांचवें स्थान पर मध्य प्रदेश है।

Related Articles

Back to top button