प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश के बाद आज सुबह जब लोग सामान लेने पहुंचे तो ट्रैफिक जाम हो गया।
आज सुबह राजधानी देहरादून सहित अन्य शहरों में खुली दुकानों में भारी भीड़ दिखाई दी। देहरादून में सुबह सात बजे ही जाम की स्थिति हो गई।
हरिद्वार, हल्द्वानी और नैनीताल में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। सामान लेने के लिए लोग दुकानों पर जुट गए।
मसूरी में भी राशन और सब्जी की दुकानों में भीड़ लगी रही। यहां आज दूध सप्लाई नहीं हुई।
केमिस्ट की दुकान के बाहर लंबी लाइन लगी हुई दिखी। एटीएम के बाहर और पूजन सामग्री की दुकानों में भी भीड़ नजर आई।
कहीं-कहीं जरूरी चीजों के दामों में उछाल दिखाई दिया। तीन घंटे की ढिलाई के दौरान टनकपुर बाजार में उमडी़ भीड़।
10 बजे बाद वाहन सवारों को रोककर सीपीयू ने घर जाने की अपील की।
जनता कर्फ्यू के दौरान धारा 144 का उल्लंघन कर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने मुर्गा बनाया।