ऋषिकेश: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। कोतवाली की पुलिस ने लॉकडाउन की छूट अवधि में अनावश्यक घूम रहे लोगों के वाहन सीज किए।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एक व्यक्ति डिस्प्रिन की गोली लेने कार लेकर आया था। इस तरह अनावश्यक कार्य से कार लेकर चलने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनके वाहन सीज कर दिए गए।
स्कूटी और मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए नौ वाहन सीज किए गए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को वाहन पास जारी किए गए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। गैर जनपद से यहां आने वाले पास धारक लोगों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।