उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: प्रीतम सिंह ने उठाया 132 घोषणाओं का मामला

देहरादून: कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने पुरोला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री की 132 घोषणाओं का मामला उठाया। विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि मार्च में योजनाओं का शासनादेश जारी हुआ था। इनके लिए 5 करोड़ की धनराशि भी योजनाओं के लिए आवंटित की गई लेकिन बाद में योजनाओं को विलोपित कर दिया जाता है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को लेकर जांच कमेटी भी बनाई गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर सवाल उठाए तथा कहा कि सरकार अपनों का विकास करने में लगी है।

सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है-

प्रीतम सिंह ने विपक्ष के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया तथा कहा कि सरकारें आती जाती रहती है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। इस प्रकरण पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार का पक्ष रखा तथा कहा कि प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। योजनाओं को लेकर शिकायत मिली थी। जांच में आए तथ्यों पर कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button