देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुन्नूर हेलिकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा. यहां जारी एक संदेश में श्री धामी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका तथा अन्य लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है.
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उन्होंने महती योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिये गये साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा.’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपनी विलक्षण प्रतिभा, मेहनत तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर जनरल बिपिन रावत सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए. उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड की बड़ी क्षति हुई है. श्री धामी ने कहा कि हम सबको अपने इस महान सपूत पर सदैव गर्व रहेगा. दिवंगत जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिला के सैणा गांव के रहने वाले थे.
उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कल (9 दिसंबर) को विधानसभा में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जनरल रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के सम्मान में दिन भर के लिए सदन को स्थगित कर दिया जायेगा.