उत्तराखंड

Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर, 161 नए मामले; दो की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। सोमवार को राज्य में 161 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज और एक की श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में हुई। वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 89 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 11 हजार 180 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11 हजार 19 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 53 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार व उत्तरकाशी में 20-20, अल्मोड़ा में 19, उत्तरकाशी में 14, पौड़ी व पिथौरागढ़ में 11-11, बागेश्वर में सात, चंपावत में चार, चमोली और रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। नैनीताल व टिहरी में कोई नया मामला नहीं मिला है। सोमवार को विभिन्न जिलों से 9411 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 33 हजार 768 मामले आए हैं। इनमें से चार लाख दस हजार 536 (94.64 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6275 है। देहरादून में सबसे अधिक 2914 सक्रिय मामले हैं, जबकि पौड़ी में 1004 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7653 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

कैंट विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग ड्यूटी में तैनात किए गए रिजर्व कर्मचारियों ने मानदेय न मिलने पर जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने रिजर्व ड्यूटी के कर्मचारियों को समझाकर मामले को शांत करवाया। कर्मचारियों का आरोप था कि अन्य विधानसभा क्षेत्र में तैनात रिजर्व कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन कैंट क्षेत्र के रिजर्व ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारियों को टाला जा रहा है। नोडल अधिकारी कार्मिक केके मिश्रा ने बताया कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button