देहरादून: विधानसभा चुनाव के अंतिम दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। शुक्रवार 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता राज्य में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। सभी नेता अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री शनिवार 12 फरवरी को चुनावी रैली करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 11 फरवरी को अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित कर कुमाऊं मंडल की विधानसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोपेश्वर और सहसपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हल्द्वानी में डोर टु डोर प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे।
इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को टिहरी की घनसाली, चमोली की कर्णप्रयाग और टिहरी की नरेंद्र नगर सीट के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नैनीताल, यमुनोत्री और चकराता में जनसभा को संबोधित करेंगे।