देहरादून” उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो फरवरी को अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेनिफेस्टो को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जारी कर सकते हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि 11 सीटों पर जल्द ही नाम का ऐलान हो सकता है.
उत्तराखंड की राजनीति को लेकर कई मिथक लंबे समय से चले आ रहे हैं. यहां राज्य गठन के बाद कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा सरकार नहीं बना पाया है. ऐसे में वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी पर इस मिथक को तोड़ने का दबाव बना हुआ है. मुख्यमंत्री धामी को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष भुवन चंद्र कापड़ी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में धामी ने कापड़ी को करीब 2709 मतों के कम अंतर से हराया था.
बीजेपी ने बनाया मेगा प्लान
वहीं इस मिथक को तोड़ने और जीत हासिल करने बीजेपी अपने चुनावी प्लान को फाइनल टच दे दिया है. पार्टी का टारगेट है कि फिर से उत्तराखंड में चुनाव जीता जाए और वो मिथक भी तोड़ा जाए, जो उत्तराखंड की राजनीति में अब तक बना हुआ है. उत्तराखंड में हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड है. बीजेपी इस बार इस ट्रेंड को बदलने के लिए चुनावी अभियान तेज करने जा रही है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने उत्तराखंड के हर बूथ पर 10 बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है.
इन बैठकों में पार्टी की प्रोग्रेस पर चर्चा होगी. पार्टी ने हर बूथ पर 10 बैठक का लक्ष्य रखा है, ताकि चुनाव की तारीख तक हर बूथ को तैयार किया जा सके और उस बूथ के मतदाताओं के साथ उचित समन्वय किया जा सके.