उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखंड Result 2022: ‘1 घंटे में उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बहुमत में बदल जाएगी’: हरीश रावत

देहरादून: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। यहाँ कड़ी सुरक्षा में मतगणना हो रही है। आप सभी को बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। UP के शुरुआती रूझानों में भाजपा 200 और सपा 100 के पार पहुंच गई है। वहीं चुनाव के रिजल्ट के बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स और तमाम नेता अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।

इस लिस्ट में उत्तराखंड के बारे में बात करें तो वहां BJP आगे चल रही है और कांग्रेस पीछे है। ऐसे में हरीश रावत का कहना है कि, ‘हम ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं और जहां हम पीछे चल रहे हैं वहां एक करीबी मुकाबला है। एक घंटे में ये बढ़त उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बहुमत में बदल जाएगी और उसे पंजाब में भी बहुमत मिलेगा।’ वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कहा, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!’

इसी के साथ मतगणना से पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें वह कहते नजर आए थे, ‘मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहाँ जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साज़िश को असंभव बना दें! सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button