ITM Goa : तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट का गोवा में हुआ आगाज
देहरादून : उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने गोवा में शुरू हुए इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) के वार्षिक संस्करण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विभाग की ओर से प्रदेश के अनूठे पर्यटन स्थल औश्र आकर्षक पैकेज की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शुक्रवार को पहले दिन मुख्य अतिथि मेनिनो डिसूजा, आईएएस, निदेशक गोवा पर्यटन ने मार्ट का उद्घाटन किया। मार्ट में उत्तराखंड सहित गोवा, उड़ीशा और गुजरात पर्यटन, ट्रैवल एजेंट और पैन इंडिया से टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायी प्रतिभाग कर रहे हैं। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, देखो अपना देश’ थीम पर आधारित तीन दिवसीय इंडिया ट्रैवल मार्ट का 27 फरवरी को समापन होगा। इसका उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना और घरेलू पर्यटन के साथ इन बाउंड व आउट बाउंड पर्यटन को एक अलग शैली में बढ़ावा देना है।
यूटीडीबी के उप निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटकों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को विभिन्न माध्यमों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो उत्तराखंड आने पर उनकी मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी गोवा के पर्यटकों को विभिन्न आकर्षक पैकेज और अनूठे पर्यटन स्थलों से रूबरू करा रही है। कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश में आने वाले ट्रेवल ट्रेड समुदाय के लिए नई उम्मीद लेकर आता है जिसका सीधा सकारात्मक असर प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर देखने को मिलेगा। कोरोना काल के बाद उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। जिससे पर्यटन क्षेत्र के हुए नुकसान को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
योगेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि आईटीएम में पर्यटकों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को प्रदेश में चलाई जा रही होम स्टे योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी विभागों के साथ निजी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दी है। ऐसे में तन-मन को सुकून देने वाली उत्तराखंड की सुरम्य वादियां बेहतर स्वास्थ्य का जरिया बनने के साथ वर्क फ्रॉम होम के लिए उचित विकल्प है। पर्यटक अपनी सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रख उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की बुकिंग करा रहे हैं।इस मौके पर राजेश काले, उप निदेशक गोवा पर्यटन, दीपक नार्वेकर, उप महाप्रबंधक (विपणन, होटल और जनसंपर्क), परेश डेयर, पर्यटन अधिकारी, पर्यटन मंत्रालय (भारत पर्यटन), अंजन कुमार, पर्यटक अधिकारी, ओडिशा पर्यटन, रितेश पटियाल, पर्यटक सूचना अधिकारी, हिमाचल प्रदेश पर्यटन और ट्रैवल ट्रेड बिरादरी के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति, ट्रैवल एजेंट और पैन इंडिया से टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायी, मीडिया और आम जन मौजूद रहे।