उत्तराखंड

उत्तराखंड को जल्द मिलेगा यूसीसी, सीएम धामी का ऐलान

देहरादून (गौरव ममगाईं)। नये साल पर उत्तराखंडवासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। उत्तराखंड को अब जल्द समान नागरिक संहिता (यूसीसी) मिलेगा। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान किया है। ऐसा होने पर उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जायेगा।

 सीएम धामी यूसीसी ड्राफ्ट को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं, यहां ड्राफ्ट को पारित कराने के बाद इसे राज्यपाल से जल्द मंजूरी दिलाने की कोशिश होगी। धामी सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड में अगले एक महीने के भीतर यूसीसी को लागू करा दिया जाये।

उत्तराखंड के सीएम धामी

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वादा किया था कि नई सरकार बनने के बाद वह प्रदेश में यूसीसी को लागू करेंगे। नई सरकार के गठन के कुछ समय बाद सीएम धामी ने पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया था, जिसे यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस समिति ने विभिन्न हितधारकों से वार्ता कर व सुझाव लेकर फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया है। पिछली कैबिनेट में इसे प्रस्तुत कर अध्ययन भी किया गया था।

 क्या है यूसीसी का इतिहासः

वर्तमान में देश में यूसीसी सिर्फ एक राज्य में ही लागू है, वह है गोवा। गोवा में यूसीसी को 1962 में लागू किया गया था। बता दें कि पहले गोवा पुर्तगालियों के अधीन था, वहां पुर्तगालियों ने 19वीं शताब्दी में ही यूसीसी को लागू कर दिया था, लेकिन स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1961 में भारत सरकार ने गोवा को पुर्तगालियों के नियंत्रण से मुक्त कराया और इस तरह गोवा का भारत में विलय हुआ था। तब भारत सरकार ने गोवा में पूर्व में लागू यूसीसी कानून को नये स्वरूप में 1962 में पुनः लागू किया था।  

    जाहिर है कि सीएम धामी के इस ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि नये साल पर सरकार की प्राथमिकता यूसीसी रहेगा। राजनीतिक जानकारो का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाने की कोशिश करेगी। इसका भाजपा को बड़ा राजनीतिक लाभ भी मिलने की उम्मीद है। वहीं, यूसीसी भाजपा के एजेंडे में प्रमुखता में रहा है, लेकिन एमपी, गुजरात, यूपी जैसे मजबूत गढ़ों में भाजपा इसे लागू कराने में सफल नहीं हो सकी है। ऐसे में उत्तराखंड में इस कानून के लागू होने के बाद भाजपा का दशकों पुराना सपना साकार होगा, इससे सीएम पुष्कर सिहं धामी का पार्टी में कद और बढ जायेगा।

Related Articles

Back to top button