उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखंड का स्थापना दिवस आज, यहां जानें राज्य में होने वाले कार्यक्रमों का अपडेट

देहरादून: देश के 27वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया उत्तराखंड मंगलवार को अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. देवभूमि उत्तराखंड अपने 22वें साल में प्रवेश कर रहा है. 9 नवंबर यानी आज आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह ‘उत्तराखण्ड महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. ये आयोजन 9 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा. इस दिवस पर गौरव पुस्कार की भी शुरुआत की जाएगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तराखंड दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- प्राकृतिक सुरम्यता व सुष्मिता से पूरित तथा सनातन संस्कृति के अनेक प्रतीकों को संजोए देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की सभी उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि यह रमणीय प्रदेश प्रगति-पथ पर निरंतर गति करता रहे.

उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई। अपनी सरल जीवन शैली, ईमानदारी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के लोगों ने अपने परिश्रम से राज्य को एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। इस शुभ अवसर पर राज्य के सभी निवासियों के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य हेतु शुभकामनाएं.

ये पूरा कार्यक्रम
देहरादून
पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम का होगा आयोजन
9:45 पर डीजीपी का होगा आगमन
9:55 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का होगा आगमन
10:00 बजे राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का होगा आगमन
10:02 पर मुख्य अतिथि परेड का करेंगे निरीक्षण
10:07 पर परेड का होगा मार्च पास्ट
10:22 पर डीजीपी अशोक कुमार करेंगे स्वागत संबोधन
10:25 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे संबोधन
10:30 बजे मुख्यमंत्री पदक विजेताओं का करेंगे सम्मानित
10:40 पर मुख्य अतिथि का होगा संबोधन
10:45 परेड कमांडर का होगा परिचय
10:55 पर उत्तराखंड पुलिस का होगा साहसिक प्रदर्शन
11:30 पर मुख्य अतिथि का होगा प्रस्थान

गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा-नैसर्गिक सौंदर्य, पराक्रम, धर्म और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र संगम स्थली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड ऐसे ही निरंतर विकास व जनकल्याण के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे, मैं राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना करता हूँ।

एक हफ्ते तक चलेगा आयोजन
एक हफ्ते तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर स्थानीय पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस पर “उत्तराखंड गौरव पुरस्कार” की शुरुआत की जा रही है जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 5 प्रतिष्ठित लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था की जाए.

Related Articles

Back to top button