देहरादून (गौरव ममगाईं)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रहा नया संसद भवन, जिसे हम ‘सेंट्रल विस्टा’ के नाम से जानते हैं। यह भवन अपने आकर्षक आर्किटेक्चर एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के कारण आज दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नये विधानसभा भवन को सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर निर्मित करना चाहते हैं। इसे भी विशेष आर्किटेक्चर के साथ कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
प्रदेश सरकार नये विधानसभा भवन को रायपुर में बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 4 दिसंबर को हुई कैबिनेट में नये विधानसभा भवन को लेकर भी चर्चा हुई थी। सीएम धामी का प्रयास रहेगा कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को जल्द अमलीजामा पहनाया जाये। अगर यह भवन सीएम धामी के कार्यकाल में बनकर तैयार हो जाता है तो यह भी सीएम धामी के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होगा। बता दें कि पिछली सरकारों में भी कई बार विधानसभा भवन को शिफ्ट करने की चर्चा होती रही हैं।
नया विधानसभा भवन बनाने का कारण क्या है ?
दरअसल, वर्तमान में विधानसभा भवन रिस्पना पुल के समीप है, जो देहरादून नगर का सबसे व्यस्ततम केंद्र है। जब विधानसभा सत्र शुरू होता है तो यहां पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये जाते हैं, लेकिन मुख्य मार्ग होने के कारण यहां वाहनों का अत्यधिक दबाव बना रहता है। इस कारण पुलिस को सुरक्षा इंतजाम करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, इससे आम लोगों को भी खासा जूझना पड़ता है। कई बार विधानसभा सत्र के दौरान कई संगठन भी यहां पहुंचकर प्रदर्शन करते हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या भी पैदा होती रहती है।
जाहिर है कि नया विधानसभा भवन तैयार होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, यह भवन अपने आर्किटेक्चर एवं आधुनिक सुविधाओं के लिए भी जाना जायेगा।