उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू
उत्तरकाशी: उच्च हिमालयी क्षेत्रों का राजा कहे जाने वाले दुर्लभ वन्य जीव हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की प्रथम चरण की गिनती शुरू कर दी गई है। राज्य के गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ और चमोली में स्थित पार्कों में यह गिनती की जा रही है।
इसके लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जिन्होंने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड के पैरों के निशान लिये जा रहे हैं।
उत्तराखंड में स्नो लेपर्ड उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ के नंदा देवी सहित चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड देखने को मिले हैं। इस वर्ष उत्तरकाशी के गोविंद वन्य जीव विहार में भी स्नो लेपर्ड के कील और पग मार्क देखने को मिले थे।
इस समय प्रदेश में 86 स्नो लेपर्ड की संख्या होने का अनुमान है। हालांकि वाइल्ड लाइफ सहित विभिन्न पार्कों में कैमरे ट्रैप किये जाते हैं लेकिन अभी भी स्नो लेपर्ड की पूर्ण संख्या नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के मुताबिक गंगोत्री नेशनल पार्क में पहले चरण में स्नो लेपर्ड की गिनती की गई है।
रेकी में स्नो लेपर्ड के पग मार्क और किल अच्छी संख्या में मिले हैं। साथ ही स्नो लेपर्ड के मुख्य भोजन भरड़ की संख्या भी सकारात्मक दिखी है।
साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों ने पार्क के सभी क्षेत्रों में रेकी की है। यह अभियान अभी भी जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।