उत्तराखंड

उत्तरकाशी : पुलिस बनी देवदूत बस में बेहोश यात्री को पहुंचाया अस्पताल, करवाया प्राथमिक उपचार

उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा पर आया है कर्नाटक से आया यात्रियों को गंगोत्री से दर्शन कर केदारनाथ जाना था। यात्रियों के इस दल में एक यात्री को थाना धरासू के पास बड़ेथी खाला के पास बस में सवार यात्री अमर नारायण पुत्र नारायण अप्पा निवासी चिंतामणि कर्नाटक उम्र 63 वर्ष को अटैक आया। जो कि पूर्व में भी ह्रदय रोग से ग्रसित था । निम्न रक्तचाप होने के कारण वह बस में बेहोश पड़ा गया। रात्रि गस्त में तैनात कांस्टेबल 175 cp मुरारी पंवार व कांस्टेबल cp74 नितिन प्रताप की नजर उक्त व्यक्ति पड़ी तो उन्होंने उसे तत्काल मौके से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा अमर नारायण का उपचार किया गया । उसके बाद प्राथमिक उपचार के अमर नारायण को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। उनके परिवार व दल के यात्रियों के द्वारा पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button