उत्तराखंड

उत्तरकाशी : पुलिस ने बड़कोट से पालीगाड तक पैदल मार्च निकालकर आमजन को किया जागरूक

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने जनपद में अवैध नशे की रोकथाम एवं युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। अवैध नशा तस्करों पर कार्रवाई एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने के उद्धेश्य से उनके द्वारा सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को इस ओर लगातार कार्यवाही करने के निर्देशित दिये गये है।

इसी क्रम में आज पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस बड़कोट के अधिकारी/कर्मगणों द्वारा बड़कोट से पालीगाड़ तक 20 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला गया। उनके द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, उत्तराखंड पुलिस एप के सम्बंध में जागरूक किया गया।इस दौरान उनके द्वारा पालीगाड़ में स्थानीय घोड़ा-खच्चर वालों की मीटिंग लेकर आगामी चार-धाम यात्रा को लेकर विचार-विमर्श कर उचित दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके सुझाव लिए गए।

इसके अतिरिक्त मोरी में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा मोरी बाजार एवं आस-पास के क्षेत्र में पैदल मार्च निकालकर आमजन को नशे के प्रति जागरुक किया गया। आस-पास के व्यापारियों/ दुकानकादारों को अवैध नशे का विक्रय न करने, होटल/ढाबों में शराब न परोसने की हिदायत दी गई।

Related Articles

Back to top button