फ्री राशन के लिए अब जरूरी होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त में गेहूं और चावल
प्रतापगढ़: कोटेदार से सरकारी खाद्यान्न लेते हैं और अभी तक आपने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। अब खाद्यान्न लेने से पहले कोटेदार ग्राहक का टीकाकरण प्रमाण पत्र देखेंगे। यदि आपने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो इसके लिए संतोषजनक लिखित जवाब देना होगा। इसके बाद ही कोटेदार आपको खाद्यान्न देंगे। त्योहारी सीजन के चलते मंद पड़ी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सीडीओ ईशा प्रिया ने नई पहल की है।
उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिले के सभी कोटेदारों को पत्र जारी कराया है। जिसमें सख्त निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं का टीकाकरण प्रमाण पत्र देखने के बाद ही उन्हें खाद्यान्न दिया जाए। जिन उपभोक्ताओं अथवा उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने अब तक टीका नहीं लगवाया है उनसे लिखित जवाब लेने के बाद ही खाद्यान्न दिया जाए।
जवाब में उपभोक्ता को यह स्पष्ट करना होगा किस तिथि तक परिवार का प्रत्येक व्यक्ति टीका लगवा लेगा। कोटेदार उपभोक्ताओं से लिए गए लिखित जवाब की प्रति जिला पूर्ति अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध कराएंगे। जिससे गांव में टीकाकरण का शिविर आयोजित होने पर प्रत्येक व्यक्ति को बुलाकर टीका लगाया जा सके। इस बाबत सीडीओ ने बताया कि तमाम लोग लापरवाहीवश टीका नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए कोटेदारों से मदद ली जा रही है। कोटेदारों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगा सकेगा।