उत्तर प्रदेश

हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का शुरू हुआ टीकाकरण, मेरठ से 878 ज़ायरीन हज यात्रा पर जाएंगे

मेरठः हर साल लाखों की तादाद में ज़ायरीन पवित्र हज यात्रा पर जाते हैं। इस पावन हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीनों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार के आदेशों पर सभी ज़ायरीनों को टीकाकरण के साथ-साथ पोलियो के ड्रॉप भी पिलाई जाती है। इसी क्रम में साल 2024 में पावन हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीनों का टीकाकरण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया है।

साल 2024 में पावन हज यात्रा पर जाने वाले ज़ायरीनों का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में इस पावन हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का कार्यक्रम शुरू किया गया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रुहेल आज़म ने बताया कि मेरठ जिले से इस साल 878 हज यात्री पावन हज यात्रा पर जाएंगे। जिनके लिए अल्पसंख्यक विभाग और स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज पहले दौर का टीकाकरण मेरठ के फैज़ ए आम इंटर कॉलेज में कराया गया। इसके बाद आगामी दिनों में तीन बार कैंप लगाकर सभी हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button