स्वास्थ्य

अहमदाबाद : सोला सिविल में आज से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल परीक्षण शुरू

अहमदाबाद : सोला सिविल में आज से कोवासीन वैक्सीन का ट्रायल परीक्षण शुरू
अहमदाबाद : सोला सिविल में आज से कोवासीन वैक्सीन का ट्रायल परीक्षण शुरू

अहमदाबाद: कोरोना संकट के बीच अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल परीक्षण शुरू हो गया है। ट्रायल परीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। ट्रायल के लिए चिन्हित लोगों की अपेक्षा अन्य तमाम लोग स्वयंसेवक बनकर अस्पताल पहुंच गए। ट्रायल के तहत पहले दिन केवल दस लोग का ही वैक्सीन दी गई।

भारत बायोटेक की स्व-प्रतिरक्षित वैक्सीन परीक्षण के लिए सोला सिविल अस्पताल पहुंच गई है। इसका आज से ट्रायल परीक्षण के लिए एक हजार लोगों का दिया जाना है। ट्रायल के पहले दिन चिन्हित स्वयंसेवक अस्पताल बहुत कम पहुंचे लेकिन वैक्सीन के ट्रायल परीक्षण के लिए छात्र, महिलाएं, व्यापारी और अन्य लोग स्वयंसेवक के रूप में सोला सिविल पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने एक फार्म भरवाने के बाद केवल दस लोगों को वैक्सीन दी गई।

यह भी पढ़े:  सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने के लिए देश प्रतिबद्ध: PM मोदी 

इस संबंध में सोला सिविल में टीकाकरण के लिए गठित समिति के डॉ. पारुल भट्ट ने बताया कि आज 10 लोगों को टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी एक दिन में 25 लोगों का वैक्सीन देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए आए स्वयंसेवक को एक फॉर्म भरना होता है। इसके बाद ही उन्हें टीका लगाया जाता है।

वैक्सीन ट्रायल के बारे में सूत्रों ने बताया कि यह वैक्सीन नहीं है, बल्कि ट्रायल वैक्सीन है, इसलिए इसके अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। यह परीक्षण केवल टीका से पहले स्वस्थ लोगों को दिया जाएगा। स्वयंसेवक की सहमति प्राप्त होने के बाद सामान्य कागजी कार्रवाई भी करनी पड़ती है। स्वयंसेवक को वैक्सीन का टीका लगने के बाद उसे एक घंटे के लिए परीक्षण कक्ष में रखा जाता है और किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न होने पर ही उसे जाने दिया जाता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button