शतक के बाद लगातार दो पारियों में फेल हुए वैभव सूर्यवंशी को सौरव गांगुली से मिली बड़ी सलाह

नई दिल्ली : कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 4 मई की शाम KKR और राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ. इस मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 14 साल की बैटिंग सनसनी वैभव सूर्यवंशी के साथ मुलाकात की. गांगुली और वैभव की मुलाकात ग्राउंड पर ही हुई. इस दौरान दोनों के बीच काफी बातें हुई. साथ में वैभव को गांगुली से वो सलाह भी मिले, जिसकी उन्हें जरूरत थी. वैभव सूर्यवंशी KKR के खिलाफ खेले मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. 35 गेंदों वाली शतकीय पारी के बाद वैभव की ये लगातार दूसरी इनिंग रहे, जिसमें वो फेल रहे.
ईडन गार्डन्स पर वैभव का बल्ला बेशक नहीं चला मगर मैच के बाद सौरव गांगुली से उनकी मुलाकात जरूर हुई. अब सवाल है कि दोनों में बात क्या हुई? वैभव को गांगुली से क्या सलाह मिली? तो सूत्रों से जो पता चला उसके मुताबिक गांगुली ने वैभव से कहा कि उन्होंने उनका गेम देखा और वो उन्हें काफी पसंद आया.
सूत्रों के मुताबिक, सौरव गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी को वैसे ही बेखौफ क्रिकेट खेलते रहने की सलाह दी है, जैसे वो खेल रहे हैं. उन्होंने खास हिदायत देते हुए वैभव से कहा कि उन्हें अपना गेम बदलने की कोई जरूरत नहीं. उन्होंने उन्हें वैसा नहीं करने की सलाह दी.
मुलाकात और बातचीत के दौरान गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी का वो भारी-भरकम बल्ला भी देखा, जिसके दम पर वो लंबे-लंबे छक्के लगाते दिखते हैं. गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी की पावर हिटिंग की काबिलियत को लेकर कहा कि वो काफी अच्छी है. बेशक, उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में स्कोर नहीं किया. पर वो अच्छे प्लेयर हैं.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में डेब्यू करते ही छा गए थे. लेकिन, उनके नाम का माहौल सही मायनों में उनके तूफानी शतक जड़ने के बाद बना था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 38 गेंदों पर 101 रन बनाए थे, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने अपना शतक 35 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. हालांकि, उस शतक के बाद अगली दो पारियों में वैभव का बल्ला खामोश दिखा है. उम्मीद है अपने बेखौफ अंदाज वाले क्रिकेट को बरकरार रखते हुए वैभव जल्दी ही एक और बड़ी पारी खेलेंगे.