पर्यटन
Valentine week के सेलिब्रेशन को इन जगहों पर जाकर बना सकते हैं खास


वेरमोंट
पहाड़ों पर जाकर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने से ज्यादा रोमांटिक कुछ हो ही नहीं सकता। यहां पहाड़ों पर कपल स्कीइंग का स्पेशल अरेंजमेंट किया जाता है। इसके साथ ही बबल बॉथ, कैंडल लाइट डिनर के साथ ही शानदार वाइन का कॉम्बीनेशन वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए काफी होता है।
पोर्टलैंड आकर वेलेंटाइन डे को कई सारे तरीकों से सेलिब्रेट किया जा सकता है। घूमने-फिरने के लिए यहां ऐसी जगहें मौजूद हैं जो बजट फ्रेंडली हैं। साथ ही अगर आप खाने और पीने के शौकिन हैं तो और भी अच्छा क्योंकि यहां वेलेंटाइन डे पर बहुत सारे रेस्टोरेंट्स में कपल्स के लिए ऑफर्स अवेलेबल होते हैं जिनसे अपनी शाम को रोमांटिक बनाया जा सकता है।
आउटर बैंक आने का असली मजा गर्मियों में है लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां अलग ही रौनक देखने को मिलती है। बीच के किनारों पर रूकने के लिए यहां आसानी से कम रेंट पर सुविधाएं मिल जाती है। जहां से उगते और ढलते हुए सूरज के नजारे को देखना वाकई बहुत ही खूबसूरत होता है।
खूबसूरत और नेचुरल नजारों का मजा लेना हो तो यहां आने की प्लानिंग करें। गर्मियों में यहां बहुत ज्यादा चहल-पहल देखने को मिलती
है साथ ही चीजें भी महंगी होती हैं लेकिन फरवरी में वेलेंटाइन डे के मौके पर यहां बहुत सारे डील्स का फायदा उठाया जा सकता है।

इसे जर्जिया की सबसे रोमांटिक और बजट फ्रेंडली जगह माना जाता है। यहां का मौसम, खूबसूरत नजारे, लाइट म्यूजिक और दूर-दूर तक फैले पार्क्स आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। यहां वैलेंटाइन डे के मौके पर चलने वाले ऑफर्स और डील में सस्ते और अच्छे खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है
गर्मियों में केप कोड में घूमना बहुत महंगा होता है लेकिन विंटर्स से लेकर वेलेंटाइन डे तक कस्टमर्स को बहुत सारे सस्ते डील्स मिलते हैं जिनमें वो पार्टनर के लिए शॉपिंग से लेकर उनके लिए और भी कई सारे सरप्राइजेज प्लान कर सकते हैं।