जीवनशैली
Valentines Day पर अपने पार्टनर को इन 8 रोमांटिक जगहों पर करें…इजहार-ए-इश्क करें

वैलेंटाइन डे पर इजहार-ए-इश्क करना चाहते हैं, तो पार्टनर को लेकर इन 8 जगहों पर जाएं। ये इतनी रोमांटिक हैं कि रोम-रोम प्यार की खुशबू की महक उठेगा, जानने के लिए क्लिक करें।
वैलेंटाइन वीक की खुमारी युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। वीरवार को वैलेंटाइन डे है। ऐसे लेकर युवाओं में खासा क्रेज है। वैसे तो चंडीगढ़ में खुबसूरत जगहों की कोई कमी नहीं हैं। फिर भी शहर में कुछ ऐसे स्पॉट्स हैं, जहां प्रकृति के छांव तले वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट कर सकते हैं। शांत वातावरण और प्रकृति की गोद में खास पल बिताना किसी अचम्बे से कम नहीं होगा। ये हैं सिटी के आठ स्पॉट जो आपके वैलेंटाइन डे को खास बना देंगे।

रोज़ गार्डन : वैलेंटाइन डे मनाने के लिए कपल्स के लिए रोज़ गार्डन सबसे पसंदीदा जगह है। प्राइवेसी, बजट, खूबसूरती, लोकेशन हर लिहाज से रोज गार्डन कपल्स के लिए फिट बैठता है। यहां आप गुलाबों की महक के साथ प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं। गुलाब के अलावा यहां औषधीय पौधे भी हैं। खाने पीने के लिए स्टॉल्स भी हैं।
सुखना लेक- पानी का शोर, टिमटिमाती लाइट, धीमी हवा और सामने पहाड़…इससे ज्यादा रोमांटिक जगह और क्या हो सकती है। सुखना लेक पर जिस भी कपल ने कोई शाम बिताई हो, वह उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाता। सुखना झील कई प्रवासी पक्षियों का निवास स्थान भी है। यहां कपल्स बोटिंग, वॉटर स्कीइंग आदि का आनंद उठा सकते हैं।
बटरफ्लाई पार्क- करीब 7 एकड़ में फैले बटरफ्लाइ पार्क का दृश्य काफी मनोरम है। यह पार्क तितलियों की देखरेख के लिए समर्पित है। तितलियों के लिए चूंकि फूलों की जरूरत होती है, इसलिए वहां फूलों की कई किस्में जैसे मैरिगोल्ड, सैल्विया, दहलिया आदि आपको देखने को मिलेंगी। इसके अलावा बड़े और मजबूत पेड़ हैं जो पर्यटकों को ठंडी हवा और छाया प्रदान करते हैं।
टैरेस गार्डन- रंग बिरंगे मौसमी फूलों से भरा सेक्टर-33 स्थित यह गार्डन 10 एकड़ में फैला हुआ है। साल में होने वाला गुलदाउदी शो कपल्स के लिए काफी पसंदीदा रहता है। इस गार्डन में अनेक प्रकार के मौसमी फूलों की भरमार है। इस गार्डन को अध्यन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह बॉटनी के शोधकर्ताओ के लिए एक आदर्श अध्ययन केंद्र है।
नेकचंद का रॉक गार्डन- वैसे तो यह गार्डन वास्तुकला के शानदार नमूनों में से एक है। यहां विदेशों से लोग नेकचंद की कलाकृति देखने आते हैं लेकिन झरना, झूले, संकरे रास्ते व अन्य वजहों से यह प्रेमी जोड़ों के लिए भी फेमस स्पॉट है। यहां की कलाकृतियां पर्यटकों के साथ कपल्स को भी आकर्षित करती हैं।
जापानी गार्डन- साल 2014 में इस गार्डन को जापानी कल्चर के तर्ज पर बनाया गया है। सेक्टर-31 स्थित इस गार्डन को कपल्स काफी पसंद करते हैं। एकांत बैठने की जगह, विशाल पेड़, हरी-भरी जगह होने की वजह से काफी संख्या में युवा शाम में समय इस गार्डन में जाते हैं।
फ्रेगरेंस गार्डन- सेक्टर-36 स्थित यह गार्डन युवाओं की पसंदीदा जगह है। इस गार्डन के आसपास कई कॉलेज हैं, जिसकी वजह से काफी संख्या में कपल्स देखे जा सकते हैं। सुगंधित फूलों और रास्तों के साथ यह गार्डन अपने नाम को बखूबी सत्यापित करता है।
लेजर वैली : खुला एरिया, हरी-भरी जगह, शांत वातावरण, न कोई एंट्री फीस…इससे अच्छा कोई डेस्टिनेशन हो ही नहीं सकता।