जीवनशैली

Valentine’s Day पर महंगे तोहफों से नहीं, अपने पार्टनर को ऐसे करें खुश

वैलेंटाइंस डे प्यार का उत्सव है तो फिर आपके तोहफों में भी इसकी झलक मिलनी चाहिए. चाहे आप कितने भी समय से साथ क्यों ना हों, आपको बाहर जाकर महंगे-महंगे तोहफे खरीदने की जरूरत नहीं है. ये बात दिमाग से निकाल दें कि महंगे तोहफे ही सबसे ज्यादा अच्छे होते हैं. सस्ते या फिर मुफ्त में मिलने वाली चीजें भी कई बार बेहतरीन तोहफा होती हैं. कई बार गिफ्ट खरीदना इतना थकाऊ और समय खपाने वाला काम होता है कि शायद आपका उत्साह ही ठंडा पड़ जाए. इस वैलेंटाइंस डे पर आप अपनी पार्टनर को ये प्यारे से तोहफे दें.

Valentine's Day पर महंगे तोहफों से नहीं, अपने पार्टनर को ऐसे करें खुश1. वैलेंटाइंस डे पर अपनी पार्टनर के लिए अच्छा सा ब्रेकफास्ट बनाएं.

2. उनके ब्रीफकेस या पर्स में कोई प्यारा सा नोट या प्यारी सी याद लिखकर रख दें, जब वह काम पर जाएंगे तो इसे देखकर खुश हो जाएंगे.

3. अपने साथी की दी हुईं चीजें और तस्वीरों को एक बोर्ड पर खूबसूरती से सजा दें, जैसे गिफ्ट की हुई चॉकलेट का रैपर या फिर एक साथ देखी किसी मूवी का टिकट हो. इससे आपके पार्टनर को वो सारे खुशनुमा पल याद आ जाएंगे.

4. वैलेंटाइंस डे पर अपने पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाएं और उन्हें बैठाकर प्यार से खिलाएं.

5. किसी जार में किसेज स्टीकर के साथ अपने पार्टनर की खूबियां और प्यारी चीजें लिखकर डाल दें.

6. कोई ऐसा गेम खेलें जो आपके प्यार की यादों से जुड़ा हो. जैसे- हमारा पहला किस कहां हुआ था. मेरी पसंदीदी मूवी कौन सी है.

7. ऑफिस के बाहर जाकर सरप्राइज करें और लंच साथ में करें.

8. एक ऐसी जगह पर ले जाएं, जहां वह पहले कभी ना गई हों.

9. कुछ क्यूट से टेक्स्ट मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर प्रिंटआउट निकलवा लें, इन मैसेजेस के बारे में शायद आपके पार्टनर को कुछ याद भी ना हो.

10. पार्टनर को मसाज दें. पार्लर में जाकर कपल मसाज भी ले सकते हैं.

11. शाम को एक खूबसूरत सी जगह पर जाएं और साथ में रात गुजारें.

12. उनके कमरे को व्यवस्थित करें.

13. एक वॉक पर जाएं और अपनी खास यादों के बारे में बात करें.

14. वैलेंटाइंस डे पर सनसेट साथ में देख सकते हैं.

15. उनके पसंदीदा गानों की एक प्लेलिस्ट बनाएं और उन्हें वैलेंटाइंस डे पर सुनाएं.

16. वैलेंटाइंस डे की छोटी सी पार्टी आयोजित करें और चॉकलेट से प्यार भरा कोई खेल खेलें.

17. अगर पेंटिंग के शौकीन हैं तो बॉडी पेंट से एक-दूसरे के शरीर पर कलाकारी भी कर सकते हैं.

18. अगर ‘पीने’ के शौकीन हैं, तो रोमांटिक म्यूजिक सुनते हुए ‘रेड वाइन’ का मजा लें. पार्टनर के साथ बैठकर प्यार के उन पलों को याद करें, जो आपके लिए खास हैं.

19. उनके लिए सबसे कीमती उपहार है आपका साथ. एक साथ थिएटर में कोई अच्छी फिल्म देखने जाएं या किसी स्पा में जाएं. किसी रोमांटिक जगह पर घूमने भी निकल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button