जीवनशैली
Valentine’s day: ब्वॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए आज चुनें ये खास आउटफिट्स

हर प्यार करने वाले को वैलेंटाइन्स डे का खास इंतजार रहता है। कहते हैं पार्टनर के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इससे अच्छा और कोई दिन नहीं हो सकता। अगर आप भी इस दिन को खास बनाने में जुटी हैं और यह सोचकर कन्फ्यूज हैं कि इस दिन क्या पहनें तो हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं। हर महिला इस दिन खूबसूरत और इंम्प्रेसिव लगना चाहती है तो आइए जानते हैं कुछ लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जिन्हें अपनाकर आप खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखेंगी।
जंपसूट
इस खास दिन के लिए जंपसूट भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। ये भी कई तरह के होते हैं जैसे ऑफ शोल्डर, डीप नेक और प्रिंटेड।
इस खास दिन के लिए जंपसूट भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। ये भी कई तरह के होते हैं जैसे ऑफ शोल्डर, डीप नेक और प्रिंटेड।
हाई वेस्ट प्लेन स्कर्ट
हर पुरुष की ख्वाहिश होती है कि उसकी पार्टनर सबसे सुंदर दिखे। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर हाई वेस्ट स्कर्ट का चयन कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ आप टॉप को इन करके कैरी करें। यह आपको परफेक्ट लुक देगा।
टर्टल नेक स्वेटर, पेल कोट और स्किनी जींस
अगर आपको ठंड कुछ ज्यादा लगती है और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश के साथ-साथ आपको ठंड से बचाए तो इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है टर्टल नेक स्वेटर, पेल कोट और स्किनी जींस। आप चाहे तो अपने इस लुक के साथ कुछ नेकपीस कैरी कर और अट्रेक्टिव बना सकती हैं।
अगर आपको ठंड कुछ ज्यादा लगती है और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश के साथ-साथ आपको ठंड से बचाए तो इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है टर्टल नेक स्वेटर, पेल कोट और स्किनी जींस। आप चाहे तो अपने इस लुक के साथ कुछ नेकपीस कैरी कर और अट्रेक्टिव बना सकती हैं।
ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस
आप चाहें तो ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप इसमें कम्फर्टेबल फील करती हैं तो अच्छे से कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस का चयन करें। यह आपको हॉट और ट्रेंडी लुक देगा। यह इन दिनों ट्रेंड में है।
आप चाहें तो ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप इसमें कम्फर्टेबल फील करती हैं तो अच्छे से कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस का चयन करें। यह आपको हॉट और ट्रेंडी लुक देगा। यह इन दिनों ट्रेंड में है।
लेस ड्रेस
लेस वाली ड्रेसेज आपकी नाजुक सी पर्सनैलिटी को बखूबी निखारती हैं। इन्हें भी आप अपने मूड के हिसाब से चुन सकते हैं। लॉन्ग स्लीव्स से लेकर फिगर फिटिंग तक जो आप चाहें।
लेस वाली ड्रेसेज आपकी नाजुक सी पर्सनैलिटी को बखूबी निखारती हैं। इन्हें भी आप अपने मूड के हिसाब से चुन सकते हैं। लॉन्ग स्लीव्स से लेकर फिगर फिटिंग तक जो आप चाहें।
प्लेन पलीटेड स्कर्ट
पिछले कुछ समय से प्लीटेड स्कर्ट हॉट ट्रेंड में है। साथ ही यह आपको ग्लैमरस लुक भी देती है। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें लॉन्ग और शॉर्ट स्कर्ट का चयन कर सकती हैं।
पिछले कुछ समय से प्लीटेड स्कर्ट हॉट ट्रेंड में है। साथ ही यह आपको ग्लैमरस लुक भी देती है। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें लॉन्ग और शॉर्ट स्कर्ट का चयन कर सकती हैं।
रिप्ड जींस, जॉगर जींस
अगर आपको कुछ कैजुअल वियर कैरी करना है तो रिप्ड जींस पहनें। यह आपको स्टाइलिश लुक देती है। आप इसके साथ स्मार्ट सी क्रॉप टॉप या ऑफ शोल्डर टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ आप लॉन्ग बूट कैरी करें।
अगर आपको कुछ कैजुअल वियर कैरी करना है तो रिप्ड जींस पहनें। यह आपको स्टाइलिश लुक देती है। आप इसके साथ स्मार्ट सी क्रॉप टॉप या ऑफ शोल्डर टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ आप लॉन्ग बूट कैरी करें।
कुलोट्स
क्रॉप टॉप के बाद इन दिनों क्रॉप पैंट्स का ट्रेंड छाया हुआ है। इसे कुलोट्स भी कहते हैं। अगर आपको कूल लुक पसंद है तो आप यह ट्राई कर सकती हैं। यह हर हर तरह की कद-काठी पर फबती है। आप इसको स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक भी देगी।
क्रॉप टॉप के बाद इन दिनों क्रॉप पैंट्स का ट्रेंड छाया हुआ है। इसे कुलोट्स भी कहते हैं। अगर आपको कूल लुक पसंद है तो आप यह ट्राई कर सकती हैं। यह हर हर तरह की कद-काठी पर फबती है। आप इसको स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक भी देगी।
क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस ट्राई कर सकती है। यह आपको ग्लैमरस के साथ स्टाइलिश लुक देगा।
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस ट्राई कर सकती है। यह आपको ग्लैमरस के साथ स्टाइलिश लुक देगा।