National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात किए बिना शांत नहीं हो सकती घाटी- महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान से बात किए बिना कश्मीर का मुद्दा सुलझाना संभव नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार से अनुरोध किया है कि कश्मीर का मुद्दा सुलझान के लिए पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात करें। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोग पिछले 70 सालों से समाधान के इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में तबतक शांति बहाल नहीं हो सकती जबतक कश्मीर का मुद्दा सुलझ नहीं जाता। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बात की जाए। महबूबा मुफ्ती ने रामबान इलाके में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जा चुके हैं। लेकिन जब पीडीपी कहती है कि पाकिस्तान से बात करनी चाहिए तो बीजेपी व्याकुल हो जाती है।

आर्टिकल 370 पर भी उगला जहर
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि अगर धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में सब ठीक है तो घाटी में 10 लाख फौजी क्या कर रहे हैं? पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन यानी PAGD को वोट देने की अपील करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतकर अपने गलत काम को सही साबित करना चाहती है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बने नशरी टनल का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने को लेकर उन्होंने कहा कि टनल का नाम किसी स्थानीय नेता के नाम पर होता तो ठीक रहता।

कश्मीरी लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी के हाथों से फिसल रहा है। इससे पहले कि वो पूरी तरह सरकार के हाथ से बाहर हो जाए, सरकार को चाहिए कि वो जम्मू-कश्मीर के लोगों और पाकिस्तान के साथ बात कर कश्मीर का मुद्दा सुलझाए।

Related Articles

Back to top button