स्पोर्ट्स

Valvoline ने विराट कोहली को ब्रांड एम्बेसडर बनाया

img_20161014045605

NEW DELHI : Engine Oils Company वालवोलाइन क्यूमिंस इंडिया ने देश में अपनी प्रतिस्पर्धा की इच्छा को व्यक्त करने के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया है।

इस जुड़ाव के अंतर्गत कोहली वालवोलाइन इंजन आयल्स एवं ल्यूब्रीकेंट्स रेंज का चेहरा होंगे। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कालिया ने कहा कि विराट उन्हीं मूल्यों के प्रतीक हैं जिस पर वालवोलाइन क्यूमिंस काम करती है जो उत्कृष्टता, उच्च प्रदर्शन और गुणवत्ता को दर्शाती है। 
कोहली ने इस जुड़ाव के बारे में कहा कि वे इस करार से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पिछले हफ़्ते ही न्यज़ीलैंड को टेस्टी सिरीज़ में 3-0 से हराया है और बारत अब ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है।  
 

Related Articles

Back to top button