उत्तर प्रदेशराज्य

‘काशी समेत पूरे यूपी के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा वाराणसी हवाई अड्डा…’ CM योगी ने जताया PM मोदी का आभार

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विकसित करने के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विकसित करने के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 2,869.65 करोड़ रुपये की लागत से इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास काशी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

75,000 वर्ग मीटर में फैली है नई टर्मिनल बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विकसित करने के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसमें नए टर्मिनल भवन, एप्रन (पार्किंग) विस्तार, हवाई पट्टी विस्तार, समानांतर टैक्सी मार्ग और अन्य संबंधित कार्य भी शामिल हैं।

हवाई अड्डे पर यात्री प्रबंधन क्षमता को मौजूदा 39 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 99 लाख यात्री प्रति वर्ष करने पर अनुमानित वित्तीय व्यय 2869.65 करोड़ रुपये का होगा। नई टर्मिनल बिल्डिंग 75,000 वर्ग मीटर में फैली है। इसे छह एमपीपीए की क्षमता और व्यस्ततम समय में 5,000 यात्रियों (पीएचपी) के उचित प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है। इसे शहर की विशाल सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Related Articles

Back to top button