मध्य प्रदेशराज्य

आजादी के अमृत महोत्सव पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

अमरपाटन : शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विधाओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ एसपी सिंह, आईयूएसी प्रभारी डॉ. एसएन मिश्र, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एसके वर्मा, सांस्कृतिक गतिविधियों की संयोजक प्रोफेसर अनुष्का सिंह की उपस्थिति में की गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभक्ति, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर की थीम पर निम्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला पोस्टर, कविता लेखन, गीत लेखन और बड़ी छोटी प्रेरक कहानी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर अनुष्का सिंह ने इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा सभी के सामने रखी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है बल्कि अपने देश और राष्ट्र के संघर्ष, परिश्रम और बलिदान को जानने का एक अवसर है। युवा पीढ़ी को यह जानना आवश्यक है कि स्वतंत्रता के लिए हमने कितनी कुर्बानियां दी और उन अमर शहीदों को हम सदैव अपने दिल में स्थान दें तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें भाषण में उत्कर्ष तिवारी, निबंध में दिव्यांशी त्रिपाठी, रंगोली में वैष्णवी गुप्ता, चित्रकला में आकांक्षा जयसवाल, पोस्टर में दिव्या पटेल, गीत लेखन में सीमा साकेत, छोटी बड़ी प्रेरक कहानी में प्रीति साहू प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो प्रदीप द्विवेदी, डॉ साधना मंडलोई, प्रो सतीश पाठक, प्रो नवीन राय, डॉ श्रीकांत शुक्ल, डॉ शशिकांत सिंह, ग्रंथपाल श्री पंकज सेन, डॉक्टर सुबोध शुक्ला, रुखसार अली, डॉक्टर त्रिपुरान्तक शर्मा , डॉ पुष्पेंद्र सिंह, अल्का सिंह, रश्मि पटेल, आरती पटेल एवं अन्य प्राध्यापकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button