स्पोर्ट्स

बुमराह और बोल्ट से इस मामले में आगे निकले वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से मात दी. केकेआर की जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके और जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ा. वरुण का ये ओवर आईपीएल 2020 में अभी तक आईपीएल के किसी भी गेंदबाज का सबसे शानदार स्पेल है.

वरुण आईपीएल के 13वें सत्र पहले ऐसे गेंदबाज जिन्होंने एक मुकाबले में पांच विकेट झटके हैं. वैसे ट्रेंट बोल्ट ने सीएसके के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे. मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए. नितीश राणा (81) और सुनील नारायण (64) ने अर्धशतक जड़ा

लेकिन जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बना सकी केकेआर की इस आईपीएल सत्र में ये छठी जीत औरे दिल्ली की 11वें मैच में चौथी हार है. दिल्ली से अंजिक्य रहाणे (0) और शिखर धवन (6) के विकेट जल्द गिरने के बाद श्रेयस अय्यर (47) और ऋषभ पंत (27) ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की जिसे वरुण चक्रवर्ती ने पंत का विकेट लेकर तोडा और फिर दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया.

Related Articles

Back to top button