![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/06/varaun1.jpg)
पीलीभीत : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी अग्निपथ योजना को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. वरुण गांधी ने अब इस योजना को लेकर सत्ताधारी गठबंधन के सांसदों को भी घेरा है. वरुण गांधी ने अब अग्निवीरों के लिए पेंशन की राह आसान करने को लेकर सवालिया अंदाज में सांसदों पर तंज कसा है.
पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का बोझ कम नहीं कर सकते? उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले, इसके लिए अपनी सब्सिडी छोड़ी.
वरुण गांधी ने सवालिया लहजे में कहा है कि इस त्याग के भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का बोझ कम नहीं कर सकते? अग्निवीरों को पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते? पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने अपना ये ट्वीट ‘राष्ट्र_प्रथम’ हैशटैग के साथ किया.
गौरतलब है कि पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी ने कई मौकों पर अपनी ही पार्टी की सरकार से अलग लाइन पकड़ी है. सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर भी वे पार्टी और सरकार की लाइन से अलग खड़े नजर आ रहे हैं. वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर पहले भी ट्वीट कर इसका विरोध किया था.
वरुण गांधी ने अभी एक दिन पहले ही ट्वीट कर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए थे और किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए सवाल भी सवाल भी उठाए. वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 6 साल मैदान पर मैराथन संघर्ष के बाद केवल चार साल की सेवा को छात्र कैसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि संवादहीनता की वजह से किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जान गई. वरुण गांधी ने सवाल किया कि क्या हम फिर से वही गलती दोहराना चाहते हैं.