वेदा कृष्णमूर्ति की मां की कोरोना से मौत, बहन भी संक्रमित
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे भारत में खतरनाक कोरोना का कहर जारी है. वही भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति की मां की मौत कोरोना के चलते हुई.
इस वायरस की चपेट में भारतीय टीम की जिस बल्लेबाज की मां की कोरोना की वजह से मौत हुई वो भारत की महिला क्रिकेट टीम की नियमित और वरिष्ठ सदस्य है. वेदा कृष्णमूर्ति भारत की महिला टीम में मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं.
वेदा ने अपने मां की मौत की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर पर शेयर की है. वेदा ने ट्वीट में लिखा, मां के निधन को लेकर मिले संदेशों के लिये सभी लोगो का आभार.
आप सब समझ सकते हैं कि परिवार में मां का न होना क्या होता है. हम अब अपनी बहन के लिये प्रार्थना कर रहे हैं. वेदा ने ये भी बोला कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव निकली है.
इसके बाद उन्हें तमाम संदेश मिले. साथ ही वेदा ने ये भी बोला कि, वो अब अपनी बहन के लिये प्रार्थना कर रही हैं. दरअसल, वेदा तो कोरोना के कहर से दूर हैं. लेकिन उनकी बहन की जान पर अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है.
वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत के लिये अभी तक 48 वनडे खेले हैं और 25.90 की औसत से 829 रन बनाये हैं. उन्होंने 76 टी-20 इंटरनेशनल में 18.61 की औसत से 875 रन बनाये हैं.
वेदा ने अंतिम मैच भारत के लिये 8 मार्च 2020 को टी-20 महिला विश्व कप के फाइनल में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से मात दी थी. उस मैच में भारतीय टीम 99 रन पर आउट हुई थी.
भारत को 99 रन पर ऑलआउट करने में उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगान ने बड़ी भूमिका निभाई थी. दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने केवल 3.1 ओवर में 4 विकेट झटके थे. वेदा कृष्णमूर्ति ने उस टी-20 फाइनल में 24 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन की पारी खेली थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos