भारतीय मूल के अमेरिकी वेदांत पटेल बने असिस्टेंट व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेट्री
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वेदांत पटेल को असिस्टेंट व्हाइट हाउस सेक्रेट्री चुना है। वेदांत वर्तंमान में बाइडेन के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं। साथ ही बाइडेन के प्रचार के दौरान उन्होंने रीजनल कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
बाइडेन के शुरुआती प्रचार में वेदांत ने नेवादा और वेस्टर्न प्राइमरी स्टेट्स कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर के पद पर काम किया। इससे पहले वह भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस महिला प्रमिला जयपाल के यहां पर कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर के पद पर काम चुके हैं। साथ ही कांग्रेसमेन माइक हौंडा के यहां कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर और डेमाक्रेटिक नेशनल कमिटी में वेस्टर्न रीजनल प्रेस सेकेट्री के पद पर काम किया है।
यह भी पढ़े:- नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के अध्यक्ष असद अमर कोरोना संक्रमित हुए – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि वेदांत का जन्म भारत में हुआ था और इसके बाद वो कैलिफोर्निया चले गए थे। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से ग्रैजुएट हैं। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से भी पढ़ाई की है।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस कम्यूनिकेशंस एंड स्टाफ में 16 लोगों को नियुक्त किया है, जिसमें पटेल की नियुक्ति भी शामिल है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।