उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सनातन संस्कृति से युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगी वैदिक नववर्षिका

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पत्रिका का विमोचन

लखनऊ : विक्रम संवत 2082 के उत्सव के रूप में प्रकाशित वैदिक नव वर्ष पत्रिका का विमोचन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने निज निवास पर किया। इस अवसर पर पाठक ने कहा कि सनातन संस्कृति से युवाओं को जोड़ने का पत्रिका अद्भुत कार्य करेगी, युवाओं को अपने मन से निराशा एवं हताशा के भाव को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा, अपनी शक्तियों पर अपनी क्षमता पर अटूट विश्वास जगाना होगा, परम पूज्य शर्मा जी के सपनों को हम सबको मिलकर पूर्ण करना है।

इस अवसर पर 29 मार्च को होने वाले दीप महायज्ञ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिषेक खरे, अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, संपादक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, विमर्श कुमार रस्तोगी, सुनील वैश्य, रिद्धि किशोर गौड़, डा शिशिर श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, विशेष रूप से उपस्थित थे। सनातन संस्कृति से ओतप्रोत पत्रिका में महिलाओं द्वारा गायत्री का पूजन, युवा उठो स्वयं को बदलो युग बदल जाएगा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जीवन यात्रा, महाकुंभ 2025, सनातन धर्म क्या है, हमारे युग निर्माण का सत्संगकल्प आदि से युक्त पत्रिका सनातन समाज को एकजुट करने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button