स्पोर्ट्स

वीरू की बैठक : किसी भी टीम को बचा सकते हैं सिर्फ धोनी

यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सीएसके ने हैदराबाद को 20 रन से मात दी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने शो ‘वीरू की बैठक’ में  इस मैच के रिव्यू में धोनी की कप्तानी और रणनीति  को जमकर सराहा. सहवाग ने धोनी को ‘गब्बर’  करार देते हुए बोला कि कोई भी टीम को सिर्फ धोनी ही बचा सकते हैं. 

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, धोनी और सैम कुर्रन की तारीफ के बाद सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियमसन को जमकर तारीफ की है. उन्होंने बोला कि विलिमयमसन तो जैसे इस मुकाबले में पूरी क्लास का होम-वर्क करने अकेले बैठे थे. 

https://www.instagram.com/tv/CGT7Z4UAk7m/?utm_source=ig_web_copy_link


सहवाग के इस शो  में हर मैच का रिव्यू और प्रिव्यू होता हैं. सहवाग ने इस मुकाबले में सैम कुर्रन को पारी खेलने के लिए भेजने के फैसले की तारीफ की. इस शो में सहवाग बोले कि धोनी ने बल्लेबाजों से बोला था कि अगर गेंद खाए तो खाना नहीं मिलने वाला है. सहवाग ने मैच में धोनी की रणनीति की तारीफ की और बोला कि धोनी की रणनीति अलग है और उनके बाल धूप में नहीं पके हैं.

इस मैच में सीएसके ने ने 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन जोड़े जिसमे शेन वॉटसन ने 42 और अंबाती रायुडू ने 41 रन बनाये थे,  जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद  20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सका था जिसमे केन विलियसमन (57) ही टिक कर खेल सके थे. 

Related Articles

Back to top button