व्यापार

शाकाहारी थाली फरवरी में सात फीसदी महंगी, प्याज-टमाटर के दाम इतने फीसदी बढ़े

नई दिल्ली : प्याज और टमाटर की कीमतों में तेजी से फरवरी में शाकाहारी थाली सात फीसदी महंगी हो गई है। हालांकि, चिकन के दाम घटने से मांसाहारी थाली की कीमत नौ फीसदी सस्ती हो गई है। इससे पहले जनवरी में भी इसी तरह का रुझान था।

क्रिसिल के मुताबिक, शाकाहारी थाली का भाव फरवरी में 27.5 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह 25.60 रुपये था। इस दौरान प्याज की कीमतें 29 फीसदी और टमाटर की 38 फीसदी बढ़ी हैं। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में थाली की कीमत मामूली घटी है। मांसाहारी थाली के दाम एक साल पहले के 59.20 की तुलना में इस साल फरवरी में घटकर 54 पर आ गए हैं। इस साल जनवरी के 52 रुपये की तुलना में यह दो रुपये बढ़ गया है।

चिकन के दाम एक साल में 20 फीसदी तक घट गए हैं। मांसाहारी थाली की कीमत में इसका योगदान 50 फीसदी होता है। इस वजह से मांसाहाली थाली सस्ती हो गई है। इस साल जनवरी की तुलना में चिकन के दाम 10 फीसदी घटे हैं।

Related Articles

Back to top button