अन्तर्राष्ट्रीय

पेशी के लिए निकले इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल-बाल बचे पूर्व PM; कई लोग घायल

इस्लामाबाद: पेशी के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ हादसा हो गया है। उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। खान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाहौर स्थित अपने आवास से इस्लामाबाद के लिए निकले थे।

जानकारी के अनुसार, जब इमरान खान इस्लामाबाद जा रहे थे, तो इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में काफिला मौजूद था। सड़क मार्ग से जाते हुए काफिले की गाड़ियां बेकाबू होकर आपस में टकरा गई। इससे बड़ा हादसा हो गया। पुलिस टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों की संख्या 3 बताई जा रही है। हालांकि, इमरान खान इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

दरअसल, तोशखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए थे। उन्हें इस्लामाबाद जिला सत्र न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया है। सुनवाई आज दोपहर बाद शुरू होनी है। इससे पहले भी तोशखाना केस में इमरान को कई बार पेश होने के लिए आदेश दिया गया था लेकिन, वह पेशी के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे।

Related Articles

Back to top button