वेलोसिटी ने जीत के साथ की शुरुआत, सुपरनोवाज 5 विकेट से हारी
स्पोर्ट्स डेस्क : सुन लुस (37) और सुषमा वर्मा (34) की पारी से वेलोसिटी ने महिला टी-20 चैलेंज ( महिला आईपीएल) के पहले मैच में पिछली दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज को 5 विकेट से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. शारजाह में हुए इस मैच में वेलोसिटी कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बनाये. जवाब में वेलोसिटी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज से प्रिया पूनिया (11) को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर लीघ कास्पेरेक की गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति ने कैच किया. जेमिमा रोड्रिग्स (7) को एकता बिष्ट ने आउट किया.
सी अटापट्टू (44) जहांआरा आलम की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में वेदा कृष्णमूर्ति को कैच थमा बैठी. सी अटापट्टू ने 39 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के से 44 रन बनाये. कप्तान हरमनप्रीत कौर (31 रन, 27 गेंद, एक चौका, दो छक्के ) का कैच जहांआरा आलम की गेंद पर शिखा पांडे ने लपका. सुपरनोवाज से पूजा वस्त्रकार (0) खाता भी नहीं खोल सकी. .सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी रही थी.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में एक चौका और दो छक्के मारे. वेलोसिटी से एकता बिष्ट ने तीन विकेट झटके जबकि जहांआरा आलम और लेघ कास्पेरेक को दो-दो विकेट मिले. सुपरनोवाज द्वारा 126 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी वेलोसिटी ने एक गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए.
डेनियल वेट (0) बिना खाता खोले अयाबोंगा खाका का शिकार हुई. शेफाली वर्मा (17) को भी अयाबोंगा खाका ने आउट किया. वेदा कृष्णमूर्ति (29) को राधा यादव ने आउट किया और कप्तान मिताली राज (7) को सिरिवर्दने ने आउट किया. सुषमा वर्मा 34 रन बना सकी. टीम की जीत में सुषमा वर्मा ने 34 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 29 रन बनाये. अंत में सून लूस (नाबाद 37) की उपयोगी पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।