वेंगसरकर बोले-क्या रोहित के लिए बड़ा है आईपीएल


स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबलों में रोहित शर्मा के फिर से खेलने पर भारत के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर रह चुके दिलीप वेंगसरकर भड़क गये है. उन्होंने रोहित को इस मैच में खेलने के लिए जमकर खरी-खरी सुनाई है.
दिलीप वेंगसरकर ने एक अखबार से बातचीत में बोला, ये दिलचस्प है कि भारतीय टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा को कुछ दिन पहले भारतीय टीम के फिजियो ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनफिट बताया था. जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.
रोहित ने मुंबई के इस मुकाबले से वापसी की और मुकाबला खत्म होने के बाद बोला कि अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए है. वैसे हेमस्ट्रिंग की चोट के चलते रोहित शर्मा पिछले दो सप्ताह नहीं खेल सके थे लेकिन आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो गए है. हैदराबाद के खिलाफ खेले गये मुकाबले में रोहित 7 गेंदों में 4 रन बना सके.
दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हैं. अब क्या उनके लिए देश से अधिक जरूरी आईपीएल है. क्या क्लब क्रिकेट उनके लिए देश से अधिक जरूरी है. क्या बीसीसीआई इस पर विचार करेगा. या बीसीसीआई फिजियो उनकी इंजरी को सही तरीके से समझ नहीं सके.
बताते चले कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा ने बोला था कि मैं लौटने के बाद खुश हूं. मैं आने वाले मुकाबलों में यहां से खेलने की और ध्यान दे रहा हूं. देखते हैं आगे क्या होता है. मै हेमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह से फिट हूं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।



