मनोरंजन

वेंकटेश की ‘एफ3’ ने 10 दिनों में कमाए 110 करोड़ रुपये

हैदराबाद । वेंकटेश की ‘एफ3’ अपने निर्माताओं के लिए एक लाभदायक उपक्रम रहा है। निर्माताओं के मुताबिक फिल्म ने 10 दिनों में 110 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘एफ3’ के निमार्ताओं ने यह आधिकारिक कर दिया है कि अनिल रविपुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 110 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

दूसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तमन्ना भाटिया, मेहरीन, सोनल चौहान, सुनील और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। जबकि पूजा हेगड़े को ‘एफ 3’ में एक विशेष गीत में देखा गया था। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा निर्मित ‘एफ 3’ वेंकटेश और वरुण तेज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

Related Articles

Back to top button