5वीं व 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए बहुत जरूरी खबर
लुधियाना: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मुकम्मल हो चुकी हैं जबकि 8वीं कक्षा की परीक्षाएं अपने अंतिम चरण पर हैं। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के परिणाम तय समय सीमा घोषित करने के संबंध में सभी स्कूलों को इन कक्षाओं की प्रयोगी परीक्षा के अंक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करने का शैड्यूल जारी किया गया है।
इस संबंध में जारी एक पत्र में कहा गया कि 5वीं कक्षा के प्रयोगी विषयों के अंक ऑनलाइन भरने की तारीख 20 से 27 मार्च तक होगी जबकि 8वीं कक्षा के लिए यह समय 24 मार्च से 10 अप्रैल तक का होगा। इसके बाद ऑनलाइन डाटा लॉक कर दिया जाएगा। अगर परीक्षार्थी अनुपस्थित है तो दिए गए कॉलम में अंक के स्थान पर अंग्रेजी में ‘ए’ लिखा जाएगा, अगर परीक्षार्थी की योग्यता रद्द है तो अवार्ड लिस्ट में ‘सी’ लिखा जाएगा।
फाइनल सबमिशन करने से पहले स्कूल रफ प्रिंट लेकर परीक्षार्थी के विषय के भरे अंक चैक करेंगे। अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे ऑनलाइन संशोधित किया जाएगा। फाइनल सबमिशन करने के उपरांत ऑनलाइन डाटा लॉक हो जाएगा और किसी भी प्रकार से संशोधन नहीं हो सकेगा। परीक्षा के अंक भरने की सही विधि है कि अगर परीक्षार्थी के अंक 10 हैं तो नंबर वाले कॉलम में 010 लिखा जाए। अगर एक अंक है तो 001 लिखा जाए। संबंधित स्कूल प्रयोगी विषय की फाइनल सबमिशन का प्रिंट अपने रिकॉर्ड में रखेंगे इस प्रिंट को हैड ऑफिस क्षेत्रीय कार्यालय में जमा न करवाया जाए।