पंजाब

बहुत जल्द पंजाब के लोगों को बहुत अच्छी खबर दूंगा: भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने ट्वीट किया कि आज, हमारे लीडर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा। दरअसल आज सुबह से कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली को लेकर पंजाब सरकार महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की थी।

सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल के सामने अभी तक किस-किस वर्ग को कितनी कितनी बिजली फ्री दी जा रही है या फिर सब्सिडी पर दी जा रही है इसकी पूरी जानकारी केजरीवाल को दी। शाम को अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान के बीच हुई मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों को जल्द बड़ी खबर मिलेगी। यह भी पता चला है कि ये बैठकें आज भी जारी रही। आज स्वास्थ्य और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई है। दरअसल, आप ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल को पंजाब में भी लागू करने और उस पर आने वाले खर्च को लेकर यह बैठक की है। आज सुबह दिल्ली पहुंचे भगवंत मान ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात की। अगर पंजाब सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा करती है तो पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत वाली बात होगी। 

Related Articles

Back to top button